सुरक्षित शनिवार-अशोक कुमार

 

सुरक्षित शनिवार

आओ बच्चे मनाए सुरक्षित शनिवार,
चेतना सत्र में प्रत्येक शनिवार को जाने,
प्राकृतिक आपदाओं से बचने का उपाय,
बरसात के मौसम में जब घनघोर घटा छाई,
रिमझिम रिमझिम बूंदे धरा पर जब आई।
बादल गरजे बिजली तोड़ के तड़के तड़के,
जब तुम सुरक्षा कवच अपनाना।
अपने दोनों एड़ी को सटाकर बैठ जाना,
बिजली के खंभे, पेड़ के नीचे, तालाब के किनारे,
छिपने का प्रयास मत करना।
ठनका लगने का डर रहता है,
हमेशा अपने जेहन में रखना।
बरसात के मौसम में नदी पोखर में यदि तुम जाओगे,
डूबने की शंका रहती है बाहर न निकल पाओगे।
यदि ऐसी घटना घटी जोर-जोर से चिल्लाना,
आसपास के जन आकर हो सके तुम्हें डूबने से बचा ले।
सावधानी बरतें स्वयं को सुरक्षित पाओ,
आओ मिलकर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम मनाए।

अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर

Leave a Reply