नई शिक्षा नीति-अशोक कुमार

नई शिक्षा नीति

नई शिक्षा नीति आई,
21वी सदी में नई रोशनी लाइ।
राष्ट्र शिक्षा नीति 1986 में अपनाई,
अंतिम बार से 1992 में संशोधित कराई।
नई शिक्षा नीति आई,
एमएचआरडी का नाम बदलकर,
शिक्षा मंत्रालय लाई।
ई पाठ्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं को विकसित कराई,
वर्चुअल लैब राष्ट्रीय शैक्षणिक टेक्नोलॉजी,
फोरम भी लाई।
नई शिक्षा मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम में,
पहले साल के बाद सर्टिफिकेट,
दूसरे साल के बाद डिप्लोमा,
और तीसरे साल के बाद डिग्री लाई।
नई शिक्षा नीति आई,
स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ कृषि शिक्षा,
कानूनी शिक्षा तकनीकी शिक्षा चिकित्सा शिक्षा,
जैसी व्यवसायिक शिक्षा को दायरे में लाई।
अब कला संगीत शिल्प, खेल, योग, सामुदायिक सेवा जैसे विषयों को सहायक पाठ्यक्रम या अतिरिक्त पाठ्यक्रम नहीं कह लाई,
नई शिक्षा नीति के आने से यह पाठ्यक्रम में शामिल करवाई।
प्राथमिक स्तर पर शिक्षा में बहुभाषिकता पर दिया गया बल, पहले से पाँचवी तक मातृभाषा का इस्तेमाल शिक्षण के माध्यम में करने पर हुआ बल।
नई शिक्षा नीति आई,
भाषा सप्ताह, गणित सप्ताह, भाषा मेला, गणित मेला,
जैसे आयोजन करने की प्रारूप लाई।
नई शिक्षा नीति आई,
कहानी सुनने, रंगमंच, समूह में पठान लेखन और बच्चों द्वारा बनाए गए सामग्री डिस्प्ले करने पर बल लाई।
पढ़ाई की रूपरेखा 5+3+3+4 के आधार पर तैयार करवाई,
इसमें अंतिम 4 वर्ष नौवीं से बारहवीं तक शामिल करवाई।
नई शिक्षा नीति आई,
गिफ्टेड चिल्ड्रेन एवं गर्ल चाइल्ड के लिए विशेष प्रावधान लाई।
कक्षा 6 के बाद से ही वोकेशनल कोर्स को जुड़वाएँ,
21वीं सदी में राष्ट्र शिक्षा नई नीति आई ।

अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर

Leave a Reply