खुद को दीप्तिमान कर – कुमकुम कुमारी “काव्याकृति”

Kumkum

शांति से सहन कर,अहं का दमन कर,
बेकार तकरार में,वक्त न गवाइए।

आलस्य को तज कर,खड़ा रह डट कर,
विपरीत धार में भी,आगे बढ़ जाइए।

चल तू संभल कर, पग रख थम कर,
लोगों से उलझ कर,ऊर्जा न गवाइए।

राग-द्वेष त्याग कर, प्रेम का संचार कर,
अनर्गल प्रलाप से,खुद को बचाइए।

अन्तस् का ध्यान कर,स्वयं का निशान कर,
चिकनी-चुपड़ी बातों में,होश न गवाइए।

शक्ति का संचार कर,स्वयं को तैयार कर,
अमृत पाने के लिए, हाथ तो बढ़ाइए।

स्व की जयगान कर,ज्ञान दीप्तिमान कर,
चहु दिशाओं में आप,प्रकाश फैलाइए।

चोटी पे पहुँच कर, आसमान को छू कर,
अपने पीछे वालों का, हौसला बढ़ाइए।

कुमकुम कुमारी “काव्याकृति”
शिक्षिका
मध्य विद्यालय बाँक, जमालपुर

Leave a Reply