जय माँ सरस्वती-सुधीर कुमार

Sudhir

मनहरण घनाक्षरी
वर्ण — ८ ,८ ,८ ,७

अंत – लघु , दीर्घ

वीणा पाणि मात मेरी ,
दया मिले हमें तेरी ,
शिशु हमें जान जरा ,
अंक भर लीजिए ।

आए तेरे द्वार माता ,
कुछ नहीं हमें आता ,
ज्ञान दान कर हमें ,
पूर्ण आज कीजिए ।

हम बनें अच्छे बच्चे ,
सीधे सादे और सच्चे ,
खिल जाएँ फूल बन ,
ऐसी बुद्धि दीजिए ।

सदा ऊँचा काम करें ,
राष्ट्र-हित ध्यान धरें ,
करें कभी पाप नहीं ,
ऐसा बीज बीजिए ।

सुधीर कुमार,मध्य विद्यालय शीशागाछी
प्रखंड — टेढ़ागाछ , जिला — किशनगंज

Leave a Reply