हम शिक्षक हैं-प्रीति कुमारी

हम शिक्षक हैं

शिक्षक का कर्तव्य निभाते हैं,
बच्चों को सत्मार्ग पे चलना हम सिखलाते हैं।
बच्चों के कोमल मन की हम
बात बताते हैं,
उनकी बातें उनकी भाषा
हम समझाते हैं ।
खेल-खेल में शिक्षा देते
गतिविधि बताते हैं,
पर्यावरण से प्रेम करना
हम सिखलाते हैं ।
उनकी जिज्ञासा उनके प्रश्नों का
निदान करते हैं ।
उपचारात्मक शिक्षण उन्हें हम
प्रदान करते हैं ।
नैतिक शिक्षा देकर 
उन्हें सजाते संवारते हैं,
आचार-व्यवहार कुशल बनाकर
समाज में प्रतिष्ठा दिलाते हैं ।
बच्चे फिर राष्ट्र का
नवनिर्माण करते हैं ।
उनकी सफलता देख देखकर
हम इतराते हैं ।
और उनकी प्रसिद्धि पर
हम फिर अभिमान करते हैं ।

प्रीति कुमारी
कन्या मध्य विद्यालय मऊ विद्यापति नगर
समस्तीपुर

Leave a Reply