हरितालिका तीज व्रत- डॉक्टर मनीष कुमार शशि

हरी चुनर हरी है चूड़ी , सुहागन कर श्रृंगार।
हिना हरी है काया कंचन, गीत गाये मल्हार॥१॥

भाद्रपद तृतीया तिथि , शुक्ल पक्ष संयोग।
पाई सुहाग सुहागिने , हस्त नक्षत्र का योग॥२॥

निर्जला व्रत सुहागिने , हरितालिका तीज।
श्रेष्ठ कर्म है नारी के , धर्म सनातन रीत॥३॥

धूप-दीप-पूजन करें, शिव भोले को मनाय।
नैवेद्य आशीष मांगती,सुहाग अमर हो जाए॥४॥

सारी रात है जागती , कीर्तन पूजन कर।
हरितालिका राखती , उल्लास हृदय में भर॥५॥

मन में शिव तन में शिव,करती है गुणगान सती।
व्रतसाधे उपवास करे,दिनरात शिवनाम सखी॥६॥

डॉक्टर मनीष कुमार शशि बक्सर
कठिन शब्द:-हिना-मेंहदी, सती-पार्वती
कायाकंचन- शरीर की आभा

Leave a Reply