बाल पहेलियां – मीरा सिंह “मीरा”

Meera Singh


देव गजानन के वाहन प्रिय
रहते दिन भर उधम मचाते।
जो भी मिलता चट कर जाते
कुतर कुतर कर सबको खाते।


आया बागों में कौन चोर
किया नहीं क्यों कोई शोर।
फूलों से मकरंद चुराकर
शहद बनाता मुफ्त चहुंओर।


शहर- शहर आतंक फैलाएं
मारे सबको डंक।
इससे खाते खौफ सभी हैं
राजा हो या रंक।


माता गौरी पार्वती संग
करते शिवजी जहां पर वास।
नाम बताओ प्यारे बच्चों
पर्वत है वह कौन सा खास।।


एक दांत वाले कहलाते
एक देवता कौन ।
बबलू डब्लू कुछ तो बोलो
बैठे क्यों सब मौन?

मीरा सिंह “मीरा”
+२, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमराँव, जिला-बक्सर, बिहार

Leave a Reply