सकारात्मक विचार-रीना कुमारी

सकारात्मक विचार

हमारे स्वयं के सकारात्मक विचार,
उर्जा का सदा करता संचार,
विपरीत परिस्थितियों में ये रखता हमें संभाल,
हमारे व्यकित्व में लाता है निखार,
ऐसे होते हमारे सकारात्मक विचार।
हमारे स्वयं के सकारात्मक
विचार———–

हमारे गुणों में हमेशा लाता विकास,
टूटने न देता कभी हमारी आस,
मुश्किलों में भी विकल्प होता पास,
न होने दे मानव! इस विचार का ह्वास,
बिल्कुल न रहें गलत विचारों के दास,
नहीं तो हो जायेगा खुद का नाश,
बनाए रखें सब सकारात्मक विचार।

जीवन जीने का ये रास्ता है खुशहाल,
मंजिल पर पहुँचाये हमें ये
हर हाल,
सहनशक्ति, हमारी ये बढ़ाये कमाल,
गजब की शक्ति सबको दे ये बेमिशाल,
दुःखों की नैया को ये लगा दे
पार,
कठिन समय को दे सदा ये टाल,
ऐसे होते, हमारे सकारात्मक विचार,
बनाए रखें सब यूँ ही अपने ये विचार।

ईर्ष्या, घृणा, हीन भावना जैसी बुराईयों से ये हमें सदा बचाए,
निःस्वार्थ प्रेम और मिल जुलकर रहना सदा हमें सिखाए,
सहयोग और परोपकार का भाव जगाए,
सबकी सोच सुंदर बनाए,
चलो सभी अपने अन्दर सकारात्मक विचार अपनाएँ,
सब मिलकर ये अलख जगाएँ,
सकारात्मक सोच की दीप जलाएँ |

जीवन का है ये सच्चा पतवार
कभी न मन में लाएँ नकारात्मक विचार,
सबको यूँ ही करते जाएँ पुकार,
इससे ही बनता सुखमय संसार,
बनाये सब यूँ ही सकारात्मक विचार।

रीना कुमारी (शिक्षिका)
प्रा० वि० सिमलवाड़ी पश्चिम टोला
पूर्णियाँ बिहार

Leave a Reply