राजा राम – जैनेन्द्र प्रसाद रवि’

Jainendra Prasad Ravi

सजी है अवधपुरी
नवेली दुल्हन जैसी,
सिंहासन बिराजेंगे, सबके दुलारे राम।

संत-भक्त-साधकों का
सपना साकार हुआ,
बैठे थे वे सदियों से, विश्वास की डोर थाम।

भारत के नर-नारी
उन पर बलिहारी,
अयोध्या में आ बसा है, एक साथ चारों धाम।

देख मनोहारी छवि
सुध-बुध खोया “रवि’,
कब से निहार रहा, अपलक- अभिराम।

जैनेन्द्र प्रसाद रवि’
म.वि. बख्तियारपुर पटना

Leave a Reply