योग दिवस मनाये-कंचन सिंह

inbound3819887343475992487.jpg

#मैं-हूं-योगदूत
#Iam yogdoot
आओ बच्चों योग करें हम,
मिलजुल कर यह प्रयोग करें
हम,
योग है एक ऐसा सोपान,
जिसको करके हम बने बलवान।
पतंजलि का है यह मूल मंत्र,
जिसको करने से स्वस्थ रहे तंत्रिका तंत्र
ताड़ासन, चक्रासन,हलासन ,भुजंगासन
यह सब है इसके मुख्य सूत्रधा

आसनों में है आसान सारे
सूर्य नमस्कार है सब पर भारी
2014 से मानता पूरा विश्व
हर वर्ष इसके आते नए-नए थीम
आओ मोबाइल से हम दूरी बनाएं
रोज 30 मिनट हम योग दिवस मनाएं

कंचन सिंह
प्रोजेक्ट बालिका इंटर स्कूल, संझौली

 

कंचन सिंह

Leave a Reply