जीवन लक्ष्य के लिए प्रेरणा-शुकदेव पाठक

जीवन लक्ष्य के लिए प्रेरणा

आओ बच्चों तुम्हें बताएँ,
गाथा, जीवन के संघर्ष की
इस जीवन से प्यार करो
यह जीवन है अनमोल जी।
माता-पिता के आदर से
यथार्थ सुख तुम पा-लोगे
गिरना-उठना, खोना-पाना
हर सितम तुम सह लोगे
हमेशा ख्याल रखना तुम
अपनों के सम्मान की
आओ बच्चों तुम्हें बताएँ 
गाथा, जीवन के संघर्ष की।

कठिन परिश्रम से कभी मत
अपना तुम मुँह मोड़ना
पारिवारिक सद्भाव को
कभी नहीं तुम तोड़ना
हमेशा याद रखना तुम
देश के बलिदान की
आओ बच्चों तुम्हें बताएँ 
गाथा, जीवन के संघर्ष की।
सत्य, अहिंसा, समभाव को
अपना तुम कवच समझो
अपने लक्ष्य को पाने में
कभी नहीं तुम हिचको
कभी नहीं आशा रखना
किसी के अनुदान की
आओ बच्चों तुम्हें सिखाएँ
गाथा, जीवन के संघर्ष की।
हम सब में है अपार शक्ति
अपनी शक्ति को पहचानो
आत्ममंथन के द्वारा तुम
हर संकट को सुलझा लो
बन सकते हो राम-कृष्ण
जैसे, गौरव-गाथा हनुमान की
आओ बच्चों तुम्हें सिखाएँ 
कहानी, जीवन के संघर्ष की।।

शुकदेव पाठक
मध्य विद्यालय कर्मा बसंतपुर
कुटुंबा, औरंगाबाद

Leave a Reply