मेरी अभिलाषा – डॉ स्नेहलता द्विवेदी ‘आर्या’

 

अभिलाषा अहर्निश है मेरी संताप हरने की।

जीवन में सत्य सुन्दर और अतुलित प्राण भरने की।।

समर्पित इस धरा को तम से आजाद करने की।

अभिलाषा अहर्निश है मेरी संताप हरने की।।

समर्पित मैं रहूँ निशिदिन मनुज संताप हरने को,

नहीं सोचूँ कहीं देवों के सर के ताज बनने की।

अभिलाषा नहीं पिय के गले का हार बनने की।

अभिलाषा अहर्निश है मेरी संताप हरने की।।

पल- पल और घट-घट में यदि भगवान धरती पर,

उन्हें भी स्वयं में धारण किये निष्णात चलने की।।

किसी असहाय निर्बल में सहज ही प्राण भरने की।

अभिलाषा अहर्निश है मेरी संताप हरने की।।

नयनों में तो सुरभित रंग के अनुराग भरने की।

पावन मन में निर्मल और चिरंतन आस भरने की।।

मैं किसी के जख्म को सहला सकूँ वो आस बनने की।

अभिलाषा अहर्निश है मेरी संताप हरने की।।

डॉ स्नेहलता द्विवेदी “आर्या”

उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय शरीफगंज , कटिहार

Spread the love

Leave a Reply