उन्नयन बिहार-नसीम अख्तर

उन्नयन बिहार

लगा गुरुजनों का मेला हैं,
अब ना कोई अकेला हैं,
ना ट्यूशन जाने की चिंता,
ना ही समय का झमेला हैं
बिहार में उन्नयन ने तो आज सबका ध्यान
सोशल मिडिया के सकारात्मक
उपयोग की ओर धकेला है।
शुरू हुआ यह बांका जिला से
बिहार के हर विद्यालय तक जा पहुँचा,
मेरा मोबाईल मेरा विद्यालय बन
हर घर के आँगन को छू बैठा।
Concept videos, easier methods, assessment, doubt discussion
इसके चार स्तम्भ हैं,
उन्नयन की पाठ्य सामग्री,, (वीडियो कॉन्टेंट) को देख पूरी दुनियाँ स्तब्ध हैं।
बांका के बाद सारण ने उन्नयन में परचम लहराया है।
5 सितंबर 2019 से सम्पूर्ण बिहारी ने इसे अपनाया है।
उन्नयन के बल पर हम घर बैठे
जीत सकते यूपीएससी, पीओ, आरआरबी जैसे कितनी लड़ाई
जीवन में सबसे जरूरी हैं पढ़ाई।
ऐ विद्यार्थी।
रास्ते में काँटे आए
पर नहीं रुकना हमें,
ठान ले तू मन में अपने
अशिक्षा के आगे नहीं झुकना हमें।
नींद से उठो तुम अपने
Technology की पुकार है,
उन्नयन की मशाल लेकर
मिटाना अशिक्षा का अंधकार है।

नसीम अख्तर
बी बी राम+2 विद्यालय नगरा सारण

Leave a Reply