मात्राओं की पहचान-कुमारी अनु साह

Anu

मात्राओं की पहचान

आओ कराएँ तुम्हें मात्राओं की पहचान
जो होते हैं व्याकरण की जान
पढ लिखकर तुम बनो महान
पाओ जग मे ऊँचा स्थान। 
अ आ दोनों ही है एक
बस एक लकीर से हो जाता भेद
इ ई पर जो दोगे ध्यान
आगे पीछे लगेंगे एक समान
उ ऊ को तुम दो भाव
अक्षर के नीचे दायें बाँये घुमाव
ऋ से ऋषि का करो सम्मान
जो सिखाते जप और ध्यान
ए ऐ को मान लो ऐसे
वर्ण के उपर सींग के जैसे
ओ औ का देखो चमत्कार
इनसे बनते ओखली औजार
अं से करते हैं अंत
आगे अ: विसर्ग का वंश
मात्राओं का जब हो जाएगा ज्ञान
किताब पढना हो जाएगा आसान ।

कुमारी अनु साह
प्रा. वि. आदिवासी टोला भीमपुर

छातापुर सुपौल

Leave a Reply