विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस-हर्ष नारायण दास

20210522_222701.jpg

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस
—————————————-
जब जर्मनी के वॉश यूनाइटेड एन°जी°ओ° ने किया फरियाद।
तब 28 मई 2014 को माहवारी स्वच्छता दिवस का हुआ शुरूआत।
आमतौर पर मासिक धर्म 28 दिन पर आता।
इसलिए 28 मई को प्रतिवर्ष मनाया जाता।।
पीरियड्स में मत करो कपड़े का इस्तेमाल।
सेनेटरी नैपकिन से सदा करो देखभाल।।
यही है स्वस्थ जिन्दगी का आधार।
नहीं तो पड़ोगे अक्सर बीमार।।
पीरियड्स में नित्य करें स्नान। साफ-सफाई का पूरा रखे ध्यान।।
इस दिवस का खास उद्देश्य है किशोरियों को देना ज्ञान।
किशोरियों के माँ भी दे हमेशा सद्ज्ञान।।

प्रेषक-हर्ष नारायण दास
मध्य विद्यालय घीवहा।
फारबिसगंज(अररिया)

हर्ष नारायण दास

Spread the love

Leave a Reply