माहवारी स्वच्छता दिवस -रीना कुमारी

माहवारी स्वच्छता दिवस

माहवारी स्वच्छता दिवस का दिन है आया,
जो सब लोगों में जागरूकता है फैलाया ,
बच्चियों को स्वस्थ जीवन जीना है सिखाया ,
अभिभावक को समय के साथ चलना सिखाया ,
बच्चियों को अपनी झिझक दूर करना है बताया ,
सबसे खुलकर बोलने को है सीखया
माहवारी स्वच्छता दिवस का दिन हैआया ,

बच्चियों को उस अवस्था में साफ रहना है जरूरी
माहवारी स्वच्छता हम सबके लिए जरूरी ,
तभी ही जीवन को जी सकेगी वो पूरी,
बीमारी यदि पकड़ ले तो जीवन उसकी अधूरी ,
अतः उस समय स्वस्थ रहना बहुत जरुरी,
सैनिटाइजर पैड का उपयोग करना बहुत जरूरी,

सुनो बच्चियों सबसे पहले स्वच्छ रहो तुम,,
तो ही माहवारी रोगों का खतरा होगा कम,
अतः साफ- सफाई का दो तुम ध्यान ,
रोज ठीक से करो तुम ऐसे स्नान,
अपने हर अंगों की तुम करो सफाई,
यही तेरे लिए है सबसे अच्छी दवाई,
सबसे अच्छा है यह बेहतरीन उपचार
रोके यह माहवारी संबंधी रोग हजार,
अच्छी सैनिटरी पेड को उपयोग में लाओ,
अपना सुनहरा जीवन को तुम बचाओ,

महामारी में साफ रहने से रोग भाग जाएं ,
गंदगी ही सब लोगों की जान ले जाए,
अतः स्वच्छ जीवन ही सदा सब अपनाएं ,
सब मिलकर यह अलख हम जगाये,
महामारी स्वच्छता का चहुँ- ओर दीप जलाएं ,
सब ने यह ठाना है, महामारी रोग को भगाना है ,
बच्चियों को जागरूक करवाना है ,
अपना अधिकार उसे समझाना है,

रीना कुमारी।
प्रा० वि० सिमलवाड़ी प० टोला।
प्रखण्ड-बायसी।
जिला-पूर्णियॉं

Leave a Reply