विश्व माहवारी एवं स्वच्छता दिवस-भोला प्रसाद शर्मा

Bhola

❗विश्व महावारी एवं स्वच्छता दिवस❗
+++++++++++++++++
यह धर्म का अलग ही नाता है,
कभी किसी के घर चला जाता है।
दर्द का भी इससे गहरा है रिश्ता,
सृजन नवजीवन का करा जाता है।
बारह वर्ष पार सीमा को ये घड़ी आ जाती है,
यही लाल रक्त स्रावित जो महावारी कहलाता है।
कुछ तो बुरे कहते हैं इनको,
कई तो खुद को छुपाती है।
न रख पाती जो ख्याल अपना,
वह संक्रमित स्वयं हो जाती है।
रखना अब है सबका ध्यान,
मिलकर सब चलाये स्वच्छता अभियान।
सबसे है यही निवेदन ,
सभी रखे अब अपना ख्याल।
हो ऐसी समस्या तो ,
करें पेड का इस्तेमाल ।
प्रथम बार की क्रिया को पूजे जाते हैं,
बाद तुरंत ही क्रिया अछूते कहलाते हैं।
*********************
भोला प्रसाद शर्मा
डगरूआ,पूर्णिया (बिहार)

भोला प्रसाद शर्मा

Spread the love

Leave a Reply