कोरोना-स्मृति कुमारी

कोरोना

कोरोना ने कहर बरपाया है,
चारो ओर अंधेरा छाया है।
गॉंव मुहल्ला देश विदेश 
इसने जाल बिछाया है।।
कोरोना ने कहर बरपाया है 
चारो तरफ अंधेरा छाया है।
कैसी ये बीमारी आई है
संग अपने मजबूरी लाई है
जहाँ अपना भी पराया है।।
घर से निकले तब रहे काम जरूरी 
दो गज दूरी मास्क है जरूरी।
हम सब ने अपनाया है
कोरोना ने कहर बरपाया है 
चारो तरफ अंधेरा छाया है।।
भाई बंधु सगा संबंधी 
मिलने पे हो गई सबको पाबंदी।
श्याम विजय जैसा भाई खोया है
कोरोना ने कहर बरपाया है,
चारो तरफ अंधेरा छाया है।।

स्मृति कुमारी
उत्कर्मित मध्य विद्यालय अनूपनगर

बारसोई कटिहार

Leave a Reply