कड़वी बातें – Hariom Kumar Sharma

💔 संघर्ष में तुम अनाथ हो, मित्र… 🥀

🚶‍♂️ काफिला तो सफलता के बाद ही उमड़ता है…!!!! 🏆🎉

ज़िंदगी की हकीकत यही है, जो तुम्हें रुलाता है… 😢

अक्सर वही तुम्हें सबसे ज़्यादा सिखाता है। 💔

🖋️ शब्द ही ख़ुशी, शब्द ही ग़म…

शब्द ही पीड़ा, शब्द ही मरहम! ✨

तुम क्या जानो धर्म में कितनी धार हैं

 करोड़ों कट चुके हैं, लाखों तैयार हैं।

धर्म एक कारोबार है

मौलवी, पंडित, पादरी सब दुकानदार हैं।

🍞 भूख से तड़पता गरीब किसी को दिखाई नहीं देता, लेकिन फिजूलखर्ची वाला अमीर सबकी नज़र में रहता है।

जब चुभने लगो ज़माने की नज़र में

तो समझ लो कि तुम्हारी चमक बढ़ रही है,,

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply