भारतीय अस्मिता की पहचान है हिंदी,
हमारे अच्छे राष्ट्र का निर्माण है हिंदी।
हमारी आन, बान, शान, और जान है,
हमारी विश्व धरोहर की पहचान है हिंदी।
राष्ट्रीय एकता और संस्कृति की पहचान है,
जनमानस के हृदय की जान है हिंदी।
सारा जग समझे इस माध्यम को,
भावना और विचारों का जुड़ाव है हिंदी।
पशु पक्षी भी इसके भावों को समझे,
सभी विचारों को वहन करने में सक्षम है हिंदी।
हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा ही नहीं,
सब भाषाओं से सर्वश्रेष्ठ है हिंदी।
गर्व करते है हिंदुस्तानी होने पर,
क्योंकि,
हिंदी है हम वतन है, हिंदुस्तान हमारा की पहचान है हिंदी।
0 Likes
