सौंदर्य. – मनु कुमारी

Manu Raman Chetna

स्त्री का सौन्दर्य
ना तो टीका पहनने से है,
ना बिंदी, नथिया,कंगन, चूड़ी पायल पहनने से। लिपिस्टिक,काजल ,गजरा,
झूमका, कमरबंद, बिछिया,
हीरे मोतियों से जड़ी साड़ियों से नहीं ।
उसका सौन्दर्य स्त्री होने में हीं
इतना है कि अन्य सभी
श्रृंगार प्रसाधन फींके पर जाते हैं ।
उन्हें किसी अन्य श्रृंगार की जरूरत नहीं होती।
क्षमा, दया,तप,त्याग, ममता,
लज्जा, समर्पण,शील,साहस, शौर्य
संतोष, धैर्य, मर्यादा, सदाचार
ब्रह्मचर्य,सत्य ,मृदुभाषिणी
स्त्री ,
अपने आप में एक अलौकिक
सौंदर्य धारण किये रहती है।
सचमुच ,
धैर्य का सिंदूर,शील का हार,
सादगी का लिबास,मधुर व्यवहार ,
लज्जा का काजल,
स्वाभिमान की बिन्दी लगाकर ,
सदाचार की खुशबू बिखेरती ,
संसार में प्रेम की बारिश करती,
वह अद्भुत, अनुपम सौंदर्य की
स्वामिनी लगती है।

स्वरचित:-
मनु कुमारी,प्रखंड शिक्षिका, मध्य विद्यालय,सुरीगांव बायसी
पूर्णियां बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply