हम हैं आज की लड़कियाँ-प्रीति कुमारी

Priti

Priti

🌷हम हैं आज की लड़कियाँ 🌷

किशोर वय के बच्चों में,

होते हैं कुछ बदलाव ।

हार्मोन्स के खेल से वे,

हो जाते हैं परेशान ।

खासकर के लड़कियाँ ,

हो जातीं हैं उदास ।

प्रत्येक माह कुछ खास दिन,

जब  होता है रक्त -स्राव ।

जानकारी के अभाव में,

वे समझ ही नहीं पातीं ।

हो रहा क्या उनके साथ ,

सोंच-सोंच घबड़ातीं ।

इस असमंजस के कारण,

शिक्षा से वंचित होतीं ।

छोड़-छाड़ पढाई- लिखाई ,

घर में बैठ जातीं ।

ऐसे में हमलोगों का,

फर्ज है यह बतलाना ।

होती है यह सामान्य क्रिया,

इससे क्या घबड़ाना ।

जिस तरह से शरीर में,

अन्य जैविक क्रियायें हैं होतीं,

उसी प्रकार महिलाओं में,

माहवारी भी होती ।

माहवारी के दिनों में,

रखना है खास ख्याल ।

साफ -सफाई निज स्वच्छता का,

रखना है पूरा ध्यान ।

होने ना पाये कमजोरी,

यह भी देखना होगा ।

पोषक तत्वों से भरपूर,

भोजन लेना होगा ।

हम हैं आज की लड़कियाँ,

हम तनिक नहीं घबड़ाएंगे ।

हर क्षेत्र में अपनी सफलता का,

परचम लहराएंगे ।

आओ हम सब मिल जुल कर,

इस दिवस को खास बनाएँ ।

अट्ठाईस मई को यूनिसेफ

के साथ ,

विश्व माहवारी दिवस मनाएं ।

🧘🏽‍♀️🧘🏽‍♀️🧘🏽‍♀️🧘🏽‍♀️🧘🏽‍♀️🧘🏽‍♀️🧘🏽‍♀️

प्रीति कुमारी

कन्या मध्य विद्यालय मऊ विद्यापति नगर समस्तीपुर ।

0 Likes

Priti kumari

Spread the love

Leave a Reply