हिंदी हमारी अस्मिता की पहचान – Punita kumari

हिंदी है हमारी अस्मिता की पहचान 

हमारे हृदय संवेगों की जान ।

जो अनकही को भी कह जाती है

अंतस से अंतस तक को मिलाती है।

हिंदी है ज्ञान वाहिनी तरल 

जो मौन रह , माँ बन

समझा जाती है , सहज सरल।

हिंदी है हमारी मिट्टी की भाषा

जो इशारों में बोल जाती है

इत उत माधुर्य घोल जाती है।

हिंदी है अवचेतन की भाषा

जो चेतनता को दे जाती है

जो हमसे हमें मिलाती है।

हम और क्या हो सकते है

यह हमे बखूबी समझती है।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply