अशोक कुमार-बेटियां

Ashok

बेटियां

बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं,
उनका जीवन है एक समान।
उन्हें एक अवसर दे करके तो देखो,
बेटा से कम नहीं है बिटिया जहान।।

बाल विवाह पर रोक लगाएं,
उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिलाएं।
जब उनका उम्र 18 से पार हो जाए,
तब जाकर उनकी शादी करवाएं।।

लैंगिक विभेद कभी मत करना,
तुम बहुत पछताओगे वरना।
सबको समानता का अवसर देकर,
तब उनके पौरुष को देखना।।

सभी पदों पर होगी विराजमान,
तब जाकर होगा समाज एक समान।
बिटिया जब पढ़ेगी,
स्वच्छ निर्मल समाज गढ़ेगी।।

पढ़कर समाज में अपना लोहा मनवाई,
सभी क्षेत्रों में वह परचम लहराई।
किसी से कम नहीं है हमारी बिटिया,
आओ हम सब मिलकर मिटाएं कुरीतियां।।

अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर

Leave a Reply