भारत छोड़ो आंदोलन-एम एस हुसैन

 

भारत छोड़ो आन्दोलन 

1942 में जब क्रिप्स मिशन आया
किसी कारण वह चल नहीं पाया
एक दिन शुभ घड़ी 8 अगस्त 1942 आया
जब आन्दोलन भारत छोड़ो का उदय हो पाया ।

देश में फैली हुई थी जब
अराजकता की भ्रान्ति
तब महात्मा गांधी ने लाया
अगस्त नामक क्रान्ति ।

क्रिप्स मिशन जब काम न आई
गांधी जी ने फिर से उत्साह जगाई
मैंने है एक योजना बनाई
तुमसब साथ दो मेरे भाई ।।

जिस कमेटी में योजना बनी
8 अगस्त 1942 की शाम
अखिल भारतीय कांग्रेस था उसका नाम
गाँधीजी को सौंपा गया नेतृत्व का काम ।

14 जुलाई 1942 को
वर्धा में प्रस्तावित पाया ।
1 अगस्त 1942 को
इलाहाबाद में तिलक कराया ।

8 अगस्त 1942 का दिन जब आया
कांग्रेस कमेटी ने एक बैठक कराया
गाँधी जी को नेतृत्व का दामन थमाया
तब भारत छोड़ो मंज़र-ए-आम पर आया ।

एम० एस० हुसैन
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर 

Leave a Reply