महीनों के नाम-कुमारी अनु साह-पद्यपंकज

महीनों के नाम-कुमारी अनु साह

Anu

Anu

महीनों के नाम

आई आई जनवरी आई
नए केलेंडर लाना भाई
जब मौसम ने ली अँगराई
तब फरवरी ने फूल खिलाई
फिर आया मार्च का मौसम
रंग बिरंगी होली खेले हम
अप्रेल ने जब नजर उठाई
ठंड की हो गई विदाई
मई है फलों का मौसम
लीची आम खाते हमसब
जून की गर्मी के क्या कहने
तन से बहुत बहते पसीने
देखो शुरू हो गई बरसात
आया प्यारा जुलाई मास
अगस्त मे पर्व है खास
मनाते हमसब एक साथ
सितंबर मे काम न दूजा
अक्टूबर में है दुर्गा पूजा
नवम्बर की है बात निराली
होती है खुशियों वाली दीवाली
दिसंबर में है सर्दी आई
सभी ने ओढ ली रजाई ।

कुमारी अनु साह
प्रा. वि. आदिवासी टोला भीमपुर

Leave a Reply

SHARE WITH US

Share Your Story on
info@teachersofbihar.org

Recent Post

%d bloggers like this: