मकर संक्रांति का संदेश-सुरेश कुमार गौरव

Suresh kumar

मकर संक्रांति का संदेश 

स्थितिक मकर संक्रांति का दिवस कभी न बदलता !
प्रकृति पर्व के संदेशों में, मानव जीवन सदा है सुधरता !!
🌄
तिल, गुड़, चूड़ा, तिलकुट दूध-दही बना देता व्यवहार !
खिचड़ी, लोहड़ी, संक्रांति, कई नामों से सजता ये त्योहार !!
🌅
विविधताओं से भरे इस प्रकृति पर्व का, नाम हैं अनेक !
स्वरुप चाहे हम कुछ भी दे दें, भावना होती है इसकी एक !!
🌄
तिलकुट तिलवा और गुड़-काला तिल सब करते स्वीकार !
फिर खिचड़ी खाने का सदेश है, मिटते इससे कई विकार !!
🌅
पतंग महोत्सव से भी जुड़ी हुई हैं, इसकी कई मान्यताएं !
दिल को दिल से जोड़ती, कितनी अच्छी है ये विविधताएं !!
🌅
जीवन-चक्र यूं ही चलता रहे, प्रकृति का मानें सब आभार !
मकर संक्रांति, स्नान, सूर्यताप और जीवन जीने का आधार!!
🌄

सुरेश कुमार गौरव

पटना बिहार
स्वरचित मौलिक रचना
@सर्वाधिकार सुरक्षित

Leave a Reply

SHARE WITH US

Share Your Story on
info@teachersofbihar.org

Recent Post

%d