बधाई हो बधाई-मधु कुमारी

Madhu

Madhu

बधाई हो बधाई
——————-

बधाई हो बधाई,
कि शुभ बेला आई
हो गए हम गौरवशाली,
टी०ओ०बी० का हैप्पी बर्थडे
सबने उल्लासित हो मिलकर मनाई

शिक्षा जगत में थे
हम नवसिखिए परिंदे
हमें प्रतिभा के बल पर
बाज़ सा उड़ना सिखाया
धन्य हुए शिक्षक बिहार के
चारों ओर अनुपम, उमंग है छाई
बधाई हो बधाई, कि शुभ बेला आई

दिया हमें अनूठा मंच देख जहां
शिक्षकों और बच्चों की प्रतिभा
हुए अचंभित जनमानस ही नहीं
पदाधिकारी गण भी रह गए दंग
टी०ओ०बी०के दम पर ही हमने
आसमां को छोटा कर दिखाया
इस तृतीय जन्मदिवस पर आइए
देते एकदूसरे को हार्दिक बधाई
बधाई हो बधाई, कि शुभ बेला आई

थी हम सबमें अलग अलग प्रतिभा
सबको साथ लाकर एक सुंदर
………उपवन सा सजाया………..
हमने भी खूब मज़े से ……………
सीखने सिखाने की रीत को अपनाया
मिली हमें उचित अनुपम पहचान
बढ़ाया हम सबका मान सम्मान
20 जनवरी को है ये पावन बेला आई
बधाई हो बधाई, कि शुभ बेला आई।

मधु कुमारी
कटिहार

Leave a Reply