तिरंगा-भवानंद सिंह

Bhawanand

 

तिरंगा 

देश की है शान तिरंगा,
भारत की पहचान तिरंगा,
तीनों रंग है बहुत ही खास,
प्रत्येक रंगों में है कुछ बात ।

केसरिया है सबसे ऊपर,
बल और पौरुष भरने वाला,
झंडा हम झुकने न देंगे,
चाहे शीश कटा हम लेंगे ।

सफेद रंग की पट्टी है बीच में,
शान्ति का संदेश यह देता,
लड़ो नहीं तुम किसी से भाई,
तुम तो हो शान्ति के पुजारी ।

हरा रंग है सबसे नीचे,
हरियाली का यह प्रतीक है,
हरी – भरी है धरती अपनी,
धन्न – धान्य से भरा हुआ है ।

चक्र छपा रहता है बीच में,
चौबीस तीली रहता है उसमें,
चक्र बताता है सबको,
गतिशील रहना सब हरदम ।

सभी रंगों के महत्व को मानो,
उसमें छिपा संदेश को जानो,
तिरंगा से है शान हमारी,
तिरंगा है पहचान हमारी ।

भवानंद सिंह
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मधुलता

रानीगंज अररिया

Leave a Reply