तुझको मेरा सलाम – कुमकुम कुमारी

Kumkum

तुझको मेरा सलाम

भारत की सीमाओं पर,
खड़े हैं जो सीना तान।
उनसे ही तो सुरक्षित है,
अपना प्यारा हिंदुस्तान।

देश की रक्षा के खातिर,
जिसने दे दी अपनी जान।
भारत माँ के वीर सपूतों,
तुझको मेरा शत-शत प्रणाम।

ऐसे वीर जवानों से ही,
रक्षित है अपना हिंदुस्तान।
पुलवामा के वीर शहीदों,
तुझको कोटि-कोटि प्रणाम।

वतन के आन-बान के खातिर,
जिसने तज दिए अपने प्राण।
उनको याद करके देखो,
आज रो रहा हिंदुस्तान।

भूला नहीं पाएँगे कभी,
हम उनके अमूल्य बलिदान।
अपने खून की रंगों से,
जिसने बढ़ाया तिरंगे की शान।

हे भारत के वीर सैनिकों,
तुझको करते हम सलाम।
तेरे बलिदानो के आगे,
नतमस्तक है हिंदुस्तान।

कुमकुम कुमारी “काव्याकृति”

Leave a Reply