हमारा हिन्दुस्तान-अश्मजा प्रियदर्शिनी

Asmaja Priydarshni

हमारा हिन्दुस्तान

प्रकृति की अनुपमा से सजा एक ऐसा जहान है !
जहाँ तृण-तृण वन शस्य और खेत खलिहान है !
राम-सीता कृष्ण की धरती, जन्म लेते जहाँ भगवान है !
बुद्ध, नानक, कबीर की वाणी से गुंफित देश ये महान है !
वह प्यारा, सब देशों से न्यारा, हमारा हिन्दुस्तान हैं !
जिसका हिम तुषार शुभ्र- मुकुट हिमालय जिसकी शान है !
पग पखारे सागर जल-थल, विविध नदियों से पहचान है !
देशभक्तों के गौरव से देश को अभिमान है !
गुलामी की जंजीर को तोड़, इसकी ऐतिहासिक दास्तान है !
वह प्यारा, सब देशों से न्यारा, हमारा हिन्दुस्तान हैं !
विविध सभ्यता-संस्कृति, अनेकता में एकता से सम्मान है !
होली, दीपावली, ईद की खुशियाँ दशहरा कभी रमजान है !
मंदिर में बजती है घंटी, मस्जिद में अजान है!
कहीं अरदास, कहीं कीर्तन, कहीं ईष-विनय का आह्वान है !
वह प्यारा, सब देशों से न्यारा, हमारा हिन्दुस्तान हैं !
वेद, सदुपदेश-पीयुष, गीता-गरिमा का जहाँ ज्ञान है !
आदर्श और विज्ञान के समागम का जो प्रमाण है !
साम्प्रदायिक- सद्भावपूर्ण, प्रजातांत्रिक एक ऐसा जहान है !
भाईचारा, प्रेम से निर्मित हर चेहरे पर मुस्कान है !
वह प्यारा, सब देशों से न्यारा, हमारा हिन्दुस्तान हैं !

अपनी कर्मठता के बल पर पाया इसने सम्मान है !
अन्नपूर्णा जहाँ किसान शिरोमणि, सीमा का रक्षक जवान है !
वीरों की गाथा से देश का बच्चा-बच्चा कुर्बान है !
इसकी अविस्मरणीय कीर्तिमान का हर लोक में गुण-गाण है !
वह प्यारा, सब देशों से न्यारा, हमारा हिन्दुस्तान हैं !
हिन्दी जण-गण की भाषा, तिरंगा इसकी शान है !
अहिंसा इसकी परिभाषा, मानवता हीं अरमान हैं !
सभ्यता-संस्कृति से सुसज्जित अद्वितीय राष्ट्र-गाण है !
मातृ-पितृ धर्म सतकर्म, देश को अर्पित अतुलनीय राष्ट्र निशान हैं !
वह प्यारा, सब देशों से न्यारा, हमारा हिन्दुस्तान हैं !
अहिंसा इसकी रणनीति, एकता ही इसकी जान है !
“वसुधैव- कुटुम्बकम” से रचित इतिहास में पहचान है !
परमाणु-विस्फोट से जब-जब गूँजा ये जमीं-आसमान है !
तब-तब शान्ति दूत बन शान्ति से बचाया ऐसा ये जहान है !
वह प्यारा, सब देशों से न्यारा, हमारा हिन्दुस्तान है।

Asmaja Priydarshni

अश्मजा प्रियदर्शिनी
पटना, बिहार

Leave a Reply