स्वर्ग से सुंदर देश हमारा-कुमकुम कुमारी

स्वर्ग से सुंदर देश हमारा

स्वर्ग से सुंदर देश हमारा
जहाँ बहती निर्मल गंगा जल धारा
हिमालय जिसके शीश मुकुट सजाए
सागर जिसके चरण धुलाए
ऋषि मुनियों ने अपने तप से इसे सँवारा
ऐसा सुंदर देश हमारा
हमको है प्राणों से प्यारा
स्वर्ग से सुंदर देश हमारा

इसकी भौगोलिक छटा निराली
समशीतोष्ण जलवायु है पाया
पर्वत पहाड़ों ने इसे सजाया
वन उपवन ने मनोरम दृश्य बनाया
ऐसा सुंदर देश हमारा
हमको है प्राणो से प्यारा
स्वर्ग से सुंदर देश हमारा

देवों ने भी जब अवतार लिया
भारत को अपना कर्म भूमि चुना
वेदों का हमें ज्ञान दिया
सन्मार्ग पे चलने का राह दिया
ऐसा सुंदर देश हमारा
हमको है प्राणों से प्यारा
स्वर्ग से सुंदर देश हमारा

विश्व को ज्ञान का प्रकाश दिया
नालंदा, विक्रमशिला औऱ तक्षशिला दिया
दूर देश से विद्यार्थी पढ़ने आए
अलौकिक ज्ञान यहाँ से पाए
ऐसा सुंदर देश हमारा
हमको है प्राणों से प्यारा
स्वर्ग से सुंदर देश हमारा

एक से बढ़कर एक लाल दिया
जिसने विश्व में चमत्कार किया
गौतम, महावीर को भूल न पायेंगे
महराणा, शिवाजी भी बहुत याद आएँगे
ऐसा सुंदर देश हमारा
हमको है प्राणों से प्यारा
स्वर्ग से सुंदर देश हमारा

विवेकानंद ने विश्व को नया आयाम दिया
विश्व शांति का पैगाम दिया
टैगोर ने भी ऐसा काम किया
भारत का ऊँचा नाम किया
ऐसा सुंदर देश हमारा
हमको है प्राणों से प्यारा
स्वर्ग से सुंदर देश हमारा

कुमकुम कुमारी
मध्य विद्यालय बाँक
जमालपुर, मुंगेर

Leave a Reply