निपुण भारत, निपुण बिहार – संजय कुमार सिंह

Sanjay Kumar Singh

बच्चों की फुलवारी कितना महक रही है देखो तो मुनिया बेटी विद्यालय में चहक रही है देखो तो।। चहक – चहक कर बोल रही हर दिन विद्यालय आउंगी पढ़ना – लिखना सीख एक दिन मैं डाक्टर बन जाऊंगी।। शिक्षक और प्रधानाध्यापक खुश हैं इस बदलाव से अभिभावक की खुशी झलकती उनके हाव-भाव से।। शिक्षक अभिभावक बैठक में चर्चा है इस बात की नया सवेरा आएगा अब खतम कहानी रात की ।। नयी शिक्षा नीति अंतर्गत नवाचार अपनाना है निपुण बनेगा भारत, पहले निपुण बिहार बनाना है निपुण बिहार बनाना है।।

संजय कुमार सिंह प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, रानीगंज (अररिया)

Leave a Reply