पीएम पोषण योजना- नवाब मंजूर

Nawab

भोजन करते बच्चे
लगते कितने अच्छे
एक कतार में
एक पंगत में
अपने मित्रों के संगत में
खा रहे हैं छोले और पुलाव
प्रफुल्लित हैं, हर्षित हैं
अण्डे की ओर आकर्षित हैं!
सबको मिलता है, शुक्रवार को
एक अण्डा या फल मौसमी
ताकि पोषण की ना हो कमी।
मेनू निर्धारित है
प्रत्येक दिन का अलग अलग
स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन
शारीरिक विकास को
मस्तिष्क विकास को
जरूरी कैलोरी है पहुंचाना
यही उद्देश्य है पीएम पोषण योजना का!
शिक्षार्थी पाकर पोषण
खिल रहे हैं, बढ़ रहे हैं
बन रहे हैं होशियार
दिन चाहे हो सोमवार
या फिर शनिवार
नित्य दिन पा रहे हैं
शुद्ध स्वच्छ आहार।

© नवाब मंजूर
प्रधानाध्यापक
उमवि भलुआ शंकरडीह, तरैया (सारण)

Leave a Reply