प्रेम-अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

प्रेम

प्रेम से बड़े न दूजो आन ।
प्रेम से बड़े न दूजो आन ।।

प्रेम जहाँ फलता – फूलता है ,
मिलता विजय , श्री, सम्मान ।
प्रेम बिना तो कुछ भी नही है ,
फीका लगता सकल जहान ।

जहाँ प्रेम की लौ है जलती ,
है उस मिट्टी का वरदान ।
है समर्पण प्रेम की भाषा ,
करे यह जन – जन का कल्याण ।

प्रेम से बड़े न दूजो आन ।
प्रेम से बड़े न दूजो आन ।।

जहाँ -जहाँ बह जाए अमृत ,
यह बहती गंग समान ।
प्रेम संदेशा जब – जब पहुँचे ,
सारा मिट जाए अभिमान ।

प्रेम पवित्रता का बंधन है ,
लाए जन -जन में मुस्कान ।
प्रेम के आगे झुक जाता है ,
सारा सकल जहान ।

प्रेम से बड़े न दूजो आन ।
प्रेम से बड़े न दूजो आन ।।

रचयिता :-
अमरनाथ त्रिवेदी
प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा  ( मुज़फ़्फ़रपुर 

Leave a Reply