पढ़ें -लिखे को मुर्ख बनाता है – नीतू रानी

विषय -अनपढ हुकूमत करता है।
शीर्षक – पढ़ें -लिखे को मुर्ख बनाता है।


अनपढ़ हुकूमत करता है,
पढ़े-लिखे को बेवकूफ बनाता है ।

सोचता है हम हैं बहुत पढ़े
उसी बात पर रहता है वह अड़े,
जब कोई उसे समझाता है
तब उसे मारने को हो जाते वो खड़े।

अनपढ़ के हाँ में अगर मिलाता हाँ है
तब दिल दे बैठता है उसको ,
अगर उसके हाँ में हाँ नहीं भरो
तब दुश्मन वो बना लेता है।

अनपढ़ हुकूमत करता है ,
पढ़ें- लिखे को बेवकूफ बनाता है।

अनपढ़ हुकूमत वाले लोगों में
ईर्ष्या द्वेश भरे रहते,
हरदम बड़े बनने के ख्वाब में
हर वक्त सोचते रहते।

किस तरफ से आए पैसे
सभी से हैं लड़ते रहते,
हरदम झूठ पर झूठ बोलकर
सबको हैं ठगते रहते।

न धर्म की राह पर चलते हैं
न ईश्वर को वो कभी भजते,
दारु, गांजा ,शराब पीकर
वह खुद अपने को व्यस्त रखते।

अच्छे लोगों के बीच शर्म से
कभी नहीं बैठ सकता है,
अनपढ़ हुकूमत करता है
पढ़े-लिखे को मुर्ख बनाता है।

थे अनपढ़ संत कबीर दास
न लिए काॅपी ,कलम कभी हाथ,
लेकिन क्लास एक से पीएचडी तक की किताबों में
लिखी है उनकी गुढ़ बात।

कबीर की वाणी बूझै
तो तीनों लोक सूझै,
ऐसे अनपढ़ हुकूमत करने वाले को
सभी लोग हैं खोजै।

अनपढ़ हुकूमत करता है
पढ़ें लिखे को मुर्ख बनाता है।


नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार।

Leave a Reply