प्रशिक्षण – गौतम भारती

Gautam

प्रशिक्षण क्या है ?
क्यों घबराना ?
क्यों करना कोई बहाना है ?
कौशल का है
लेना – देना 2
बस करके ही
तो सिखाना है ।
प्रशिक्षण क्या है ?
क्यों घबराना ?
क्यों करना कोई बहाना है?

सुन कर सीखना,
बोल कर सीखना ।
पढ़ कर सीखना ,
या देख कर सीखना।
और फिर! लिखकर भी
तो सिखाना है ।
प्रशिक्षण क्या है ?
क्यों घबराना ?
क्यों………………?

अनुकरण हो
या व्याख्यान विधि हो ।
प्रश्नोत्तर हो
या दृष्टांत विधि हो ।
संश्लेषण,
विश्लेषण की भी बात है ।
निगमन और
आगमन की भी सौगात है ।
यदि साथ हो अंकों का
और व्याकरण के शब्दों का 2
तथा विज्ञान के प्रश्नों का ।
तो संग कंप्युटर के – 2
चाँद पर चढ़ जाना है l
प्रशिक्षण क्या है ?
क्यों घबराना ?
क्यों करना कोई बहाना है?

निष्ठा हो
दक्षता हो
या कोंपल की चहक हो।
दीक्षा हो
ओरिएंटेशन हो
या इंडक्शन की पहल हो।
सबका ध्येय है ,
सीखना-सिखाना
और सम्पूर्ण
अधिगम करवाना है ।
निपुण भारत मिशन हेतु ,
डिजिटल प्रशिक्षण
अपनाना है ।
प्रशिक्षण क्या है ?
क्यों घबराना ?
क्यों करना ………..?

बच्चे अब भी
कोरा काग़ज़ ।
ये भ्रांति
किसने फैलाई है?
मोबाइल -कंप्युटर
का रस-पान कर,
हर घर में
शामत आई है ।।
हर घर में
शामत आई है ।
सर्वागीण विकास
फिर कहाँ है सम्भव?
जब आँखों की,
मस्तिष्क की व्याधि
हर घर में छायी है ।

सोचें जरा !
कि क्या है करना?
उन सबको
कुछ सिखाने को ।
पग-पग पर रुकना
है समझाना ।
उन्हें सन्मार्ग पर लाने को।
चलो आज
लें शपथ हम 2
कि उन्हें
समय का भान कराना है।
कौशल का है
लेना -देना
बस कर के ही
तो सिखाना है।
प्रशिक्षण क्या है?
क्यों घबराना ?
क्यों …………… ?

Master गौतम भारती
बनमनखी,पूर्णिया।

Leave a Reply