वरिष्ठजनों का सम्मान-अपराजिता कुमारी

Aprajita

वरिष्ठजनों का सम्मान

वरिष्ठजनों का सम्मान
है हमारी संस्कृति की
पहचान

👴🏻हर पल हर दम रहे
उनके लिए
हमारे मन में, घर में,
समाज में सेवा सम्मान

👵🏻 समर्पित रहे हम हरदम
उनके स्वास्थ्य, सेवा, खुशी का
एवं रखे हमेशा उनका ध्यान

👴🏻 चिंतित रहे हम उनके जैसे,
जैसे उन्होंने हमेशा
रखा हमारा ध्यान

👵🏻हम हमेशा सुने उनकी
समस्याएँ और जाने
फिर करें दूर और रखें
उनके सुख-सुविधाओं का
पूरा ध्यान

👴🏻वरिष्ठजन है ईश्वर का अवतार
उनका आशीर्वाद
है हमारा जीवन आधार

👵🏻 अटूट प्रेम सच्ची श्रद्धा रखे हम
जब होते वह लाचार,
असहाय और बीमार

👴🏻 ना हो उनके प्रति कोई दुर्व्यवहार
करें ऐसी संस्कृति विकसित
मन में,घर में,समाज में देश में

👵🏻 रखें ऐसा विचार वह तो है
हमारे जीवन की
नींव और आधार

👴🏻उनको ख़ुशी, सुख स्वास्थ्य देकर
रखें अपने सुखी ख़ुशी
जीवन का आधार

👵🏻 वरिष्ठजनों का सम्मान
है हमारी संस्कृति की पहचान।

अपराजिता कुमारी
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय
जिगना जगन्नाथ
प्रखंड-हथुआ
जिला-गोपालगंज

Leave a Reply