छंद: घनाक्षरी- एस. के. पूनम

खाली-खाली अंतर्मन,

कैसे भरें ज्ञान कोष,

यत्न करे हर कोई,

कुछ ही सफल हो।

लक्ष्य दिखें दूर सही,

राह चुनें अनमोल,

श्रम दान करते ही,

पथ भी सरल हो।

सदगुरु जिन्हें मिले,

जीवन में क्रांति आए,

भक्ति भाव प्रगाढ़ हों,

ऐसा ही पहल हो।

मोह त्याग तप कर,

बन जाए जात रूप,

मिट जाए तम और

आँखों में सलिल हो।

एस.के.पूनम

प्राथमिक विद्यालय बेलदारी टोला
फुलवारीशरीफ, बिहार

Spread the love

Leave a Reply