दिवाली-भोला प्रसाद शर्मा

Bhola

दिवाली

आई दिवाली खुशियाँ लाई
लक्ष्मी मैया घर है आई

जगमग करते आँगन सारे
कली लता है रंग उभारे

बाबू जी हैं लाई मिठाई
दीप जलाकर खुश है माई

कुबेर भैया जी धन बरसाया
दीप प्रज्वलित कर मन हर्षाया

जो गाये मैया जी का तराना
भर जाये उनका सारा खजाना

दिवाली का यह त्योहार अनोखा
जो लाये खुशियों का झरोखा

सबको हम हैं गले लगाते
शिकवे-गिले को दूर भगाते

रंग-बिरंगे दीप जलाते
मनमोहक खुशियों को अपनाते

चारो ओर होता उजियाला
सजती है दीपों की माला

बाजारों में रौनक है छाई
दिवाली का त्योहार है आई

दिवाली है दीप का मेला
न रह जाये अपना कोई अकेला

नफरत की दीवार जलाओ
मन का तुम अंधकार मिटाओ

करोना की दिवाली बहुत ही खास
मास्क सेनेटाईजर रखना पास

दिवाली का नाम उपहार
प्रदूषण मुक्त रखो घर द्वार।

भोला प्रसाद शर्मा
पूर्णिया (बिहार)

Leave a Reply