टी ओ बी के सृजनहार-प्रीति कुमारी

टी ओ बी के सृजनहार

जिसनें हमें यह मंच दिया
जिसने हमको पहचान दिया, 
जिसने हमारी प्रतिभा को
निखारने का प्रयास किया, 
जिसने भरा हमारे अन्दर
नई ऊर्जा और नव-संचार, 
जिसने भरा हमारे मन में
निष्ठा लगन और संस्कार, 
करती हूँ मैं नमन उन्हें
जो हैं- “टीचर्स ऑफ़ बिहार” के
सृजनहार।
जिसने सिखलाया है हमको
कर्तव्य के पथ पर नित चलना
जिनसे प्रेरित होकर सीखा हमने
नित आगे ही बढते रहना
छोटी-छोटी बातों पर भी
करते हमारी सराहना
पग-पग पर मिलती है इनसे
हम सभी को प्रेरणा
टी ओ बी ने समय-समय पर, 
बढाया है हम सबका मान
करती हूँ मैं नमन उन्हें
जो हैं टी ओ बी के सृजनहार। 
शिक्षकों का यह एक समूह
जैसे गुलदस्ते में सजे फूल
हर कोई यहाँ है कलाकार
कोई कवि कोई कहानीकार
कोई पेंटर कोई गीतकार
जो करते रहते शिक्षा में नवाचार
पूरी दुनिया में अलख जगा कर
जिसने किया शिक्षा का
प्रचार-प्रसार,
करती हूँ मैं नमन उन्हें
जो हैं टी ओ बी के सृजनहार। 
शिक्षा का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं
जिसमें टी ओ बी के सदस्य नहीं
दिवस विशेष की बातें हों
या हों शिक्षाप्रद कोई ब्लॉग
हर जानकारी मिल जाती है
टी ओ बी के मंच पर
देश ही नहीं विदेश में भी
जिसने पाया है सम्मान
करती हूँ मैं नमन उन्हें,
जो हैं टी ओ बी के सृजनहार।
कोरोना के कारण जब
देश में लॉकडाऊन लगा
स्कूल सारे बंद हो गए
पठन-पाठन भी ठप्प हुआ
ऐसे विकट समय में भी
टी ओ बी ने धैर्य नहीं खोया
बच्चे शिक्षा से जुड़े रहें
यह सोचकर
S O M का आगाज किया
गर्व हमें है टी ओ बी पर
इसपर करते हम अभिमान,
करती हूँ मैं नमन उन्हें
जो हैं टी ओ बी के सृजनहार।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
प्रीति कुमारी
कन्या मध्य विद्यालय मऊ विद्यापति नगर
समस्तीपुर

Leave a Reply