टी ओ बी है हमारी शान-पिंकी कुमारी

टी ओ बी है हमारी शान

हमारा संघर्ष जारी रहे
निज लक्ष्य पाने हेतु
हमारा संघर्ष जारी रहे।
हमारे बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे
कठिन विपदा में भी,
हमारे टी ओ बी हारे नहीं,
निज लक्ष्य पाने हेतु
हमारा संघर्ष जारी रहे। 
हमारा मनोबल हमारी मान
टी ओ बी हैं हमारी शान
ज्ञान विज्ञान का होता आदान-प्रदान
कभी न हारे शिक्षकों का प्रयास
निज लक्ष्य पाने हेतु
हमारा संघर्ष जारी रहे।
हमारे शिक्षक हैं ज्ञान के ज्योति
बच्चे इसे ग्रहण कर बन जाते मोती
हे टी ओ बी के हमारे सृजनहार,
इसी तरह बढ़ाते रहें टी ओ बी का मान सम्मान।
निज लक्ष्य पाने हेतु
हमारा संघर्ष जारी रहे।

पिंकी कुमारी

कन्या मध्य विद्यालय मऊ

विद्यापति नगर समस्तीपुर

Leave a Reply