टीचर्स ऑफ बिहार-प्रियंका प्रिया

टीचर्स ऑफ बिहार 

२०१८ में जब गूगल पर देखा बार-बार,
शिक्षक है नाकारा हर जगह यह समाचार।।

२०१९ में आया विचार,
बनाया साइट टीचर्स ऑफ बिहार।।

टीचर्स ऑफ बिहार ने अपना विज़न तय किया,
साथी शिक्षकों को एक platform दिया।।

Innovative learning और क्वालिटी एजुकेशन के विज़न पथ पर ये अग्रसर है,
छात्रों, साथी शिक्षकों व अभिभावकों के भी पथ प्रदर्शक है।।

टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज पर पैंतीस हजार से भी ज्यादा सदस्य हैं,
मिलकर सब आयोजन करते कितने आस्वस्त हैं।।

Website, watsapp, Blog, Twitter सबसे यह जुड़ा है,
देखिए टीचर्स ऑफ बिहार का नेटवर्क कितना बड़ा है।।

टीचर्स ऑफ बिहार के ई-मैग्जीन के भी कितने अनोखे रंग रूप नये हैं,
विधालय गाथा, शिक्षक गाथा, मस्ती की पाठशाला इसके आयाम कई है।।

BEPC, SCERT, UNICEF आदि संस्थाओं के साथ मिलकर करता है काम,
इबारत नई लिख रहा गढ़ रहा नया आयाम।।

अनेकों शिक्षक इसमें दे रहे अपना योगदान,
अपने ज्ञान कौशल से बना रहे अपनी पहचान।।

बिहार के Professional learning community को बढ़ाने में यह बहुत सहायक है,
इन सबके सृजनकर्ता हर शिक्षक इसके महानायक है।।

अंत में सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम,
जीवंत कर रहे विरासत पुरातन बिहार के नाम।।

प्रियंका प्रिया
श्री महंत हरिहरदास उच्च विद्यालय,
पूनाडीह, पटना

Leave a Reply