चूहा जब गया मेला-कुमारी अनु साह

Anu

चूहा जब गया मेला

एक चूहा बडा ही अलबेला
घूमने जा रहा था मेला
चुहिया से बोला वही सूट बूट निकाल दो
जिसे सेठ के घर से लाया था
वो टोपी, छडी भी देना
जो बंदर ने भेजवाया था
मैं जा रहा हूँ मेला
दे दो मुझे एक थैला। 
तुम भी बाहर मत जाना
कुंडी लगाकर सो जाना
बाहर बिल्ली घूम रही है
भोजन अपना ढूंढ रही है। 
सारी बातें चुहिया को समझाकर
चूहा निकला बिल से बाहर
उसने इधर उधर नजर दौडाई
पर बिल्ली नजर नहीं आई। 
चूहा चला फिर अकडकर
छडी को हाथ मे पकडकर
तभी रास्ते में उसे बिल्ली दी दिखाई
चूहे ने घर की तरफ दौड लगाई। 
गिर गई टोपी छूट गई छडी
चूहे पर आई आफत बडी
घर पहुँच कर ली उसने साँस
और बोला बाल-बाल बच गए आज। 

कुमारी अनु साह
प्रा. वि.आदिवासी टोला भीमपुर 

छातापुर, सुपौल

Leave a Reply