रसायनिक क्रियाएं-आंचल शरण

Anchal

रसायनिक क्रियाएं क्रियाएं

H से हाइड्रोजन जो जलता है,

O से ऑक्सीजन जो जलाता है,

दोनो के प्यार से  H2O जल बनता

वो आग को हरवक्त बुझाता है।

N से नाइट्रोजन, गंध, स्वाद, रंगहीन है,

जो औरों से मिल, बनाता  “टियर गैस” है।

जब कभी भी हो भीड़-भाड़

पुलिस करता इसका इस्तेमाल।

होती  “आंसू गैस” की बौछार

सारे मजमा रो-रोकर बेहाल।।

केमिस्ट्री है कितनी अच्छी

रुलाके, हंसने को कहती

जब  N आता  O को लेकर

मिल बनाता नाइट्रस ऑक्साइड।

२ नाइट्रो १ ऑक्सी, होता  N२O

हंसा-हंसाकर खत्म करे फाइट।।

कितनी अच्छी महिमा  N की

हम भी हो  “लाफिंग गैस” जैसी।

एक दूसरे को बस हसाएंगे

कभी भी किसी को न रुलाएंगे ।।

आंचल शरण

बायसी पूर्णिया

Leave a Reply