राखी बाँधो प्यारी बहना-एम एस हुसैन

राखी बांधो प्यारी बहना

राखी का त्यौहार आया है
खुशियों का पैगाम लाया है ।
राखी रोली और मिठाई से
आई खुशबू थाल सजाई से ।

बांधा जाता है भाई की कलाई पर धागा
भाई से ली जाती है अटल वादा ।
ये राखी की लाज तुम निभाना
बहना को कभी भूल न जाना ।।

भाई देता है उसको पक्का प्रण
सब दुखों का वह करेगा हरण ।
भाई बहन को है यह प्यारा
राखी का त्यौहार है सबसे न्यारा ।।

आया है सावन का मस्त महीना
तुम राखी बांधो प्यारी बहना ।
मैं मान लूंगा तुम्हारी हर एक कहना
क्योंकि तुम हो लाखों में एक मेरी बहना ।।

राखी है भाई बहन के अटूट प्रेम का बंधन
यही रिश्ता कहलाता है पवित्र प्रेम का बंधन। 
है मेरा आशीर्वाद राज़ी खुशी सदा तुम रहना
मेरी कलाई पर स्नेह प्रेम से तुम राखी बांधो प्यारी बहना ।।

✍✍✍एम० एस०हुसैन

उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर

Leave a Reply

SHARE WITH US

Share Your Story on
info@teachersofbihar.org

Recent Post

%d bloggers like this: