बिहार की गौरव गाथा-भवानंद सिंह

Bhawanand

Bhawanand

बिहार की गौरव गाथा

आओ सुनाएँ गौरव गाथा
है ये अपना बिहार की कथा,
गौरवशाली इतिहास है इनका
बिहारी कहलाना सम्मान है सबका।

गौरवशाली अतीत है इसका
वर्तमान भी बहुत है खास,
भविष्य के रखवाले हैं हमसब
जिससे फूले-फले हमारा बिहार।

बुद्ध को यहाँ मिला बुद्धत्व
सबको उसने दिया संदेश,
आपसी भाईचारे को बढ़ाओ
प्रेम और दया का मार्ग अपनाओ।

चन्द्रगुप्त और अशोक का शासन
बिहार को बनाता है बहुत खास,
स्वर्ण युग का हुआ था प्रारम्भ
जनमानस थे बहुत खुशहाल।

चाणक्य की नीति का कायल
आज भी है हर लोग यहाँ,
आर्यभट्ट भी जन्मे यहाँ पर
दुनियाँ को उसने शून्य दिया।

अविरल बहती गंगा की धारा
निर्मल और पवित्रता की शान,
ऐसे निर्मल हैं लोग यहाँ के
संस्कार सबमें है भरा पड़ा।

ऐसे बिहार के वासी हैं हम
जिसने बनाए अनेकों कीर्तिमान
गर्व से कहो हम बिहारी हैं
इसका है हम सबको अभिमान।

भवानंद सिंह
शिक्षक
अररिया, बिहार

Leave a Reply