आओ स्तनपान कराएँ-भवानंद सिंह

Bhawanand

Bhawanand

आओ स्तनपान कराएँ

आओ सभी माताएँ मिलकर
आज एक कसम उठाएँ,
जन्म से लेकर छ: माह तक
शिशु को अपना दूध पिलाएँ ।

शिशु के लिए स्तनपान
है सबसे सर्वोत्तम आहार,
बच्चों का होगा खूब विकास
दुनियाँ में बनेगा खास पहचान ।

सभी विटामिन से भरपुर
पोषण भी करता है खूब,
इसके महत्व को समझे माएँ
कराएँ स्तनपान जरूर ।

रोगों को दूर भगाता है यह
शिशु को स्वस्थ बनाता है,
सभी माताएँ स्तनपान कराएँ
बच्चों के जीवन को सवारें ।

तीक्ष्ण बुद्धि, बल और पौरुष
मिलता है इससे भरपुर,
सच में माँ कहलाना है तो
शिशु को दूध पिलाएँ जरूर ।

पूर्ण मातृत्व की है पहचान
कराए जब माता स्तनपान,
वात्सल्य भाव बढ़ाता है यह
है अमृत की धारा के समान ।

आज कलमकार करे अपील
सुन मेरी बहना सुन मेरी माएँ,
सुख मिले जब माँ बनने की
शिशु को दूध पिलाना जरूर ।

भवानंद सिंह
शिक्षक
अररिया,बिहार

Leave a Reply