अच्छी आदत-भोला प्रसाद शर्मा

Bhola

अच्छी आदत

अच्छी आदत डालो भाई
न करना तुम कभी लड़ाई

उषा से पहले उठ जाओ भाई
दाँतो की तुम करो सफाई

दिनकर जैसे करो तू विचरण
संध्या के संग करो तू वंदन

समय से भोजन लेलो भाई
मजबूत होगी तेरी कलाई

विषय में अव्वल आओ भाई
सीखो करना सबकी भलाई

सबको तुम पर गर्व है भाई
कभी न करना किसी की बुराई

Sms को रखना याद
न होगा कोई फरियाद

स्वस्थ बनो स्वच्छ रहो
निभाके नियम मस्त रहो

बीस सेकेण्ड की करलो धुलाई
जम कर खालो रबड़ी मलाई

तोलू-मोलू को साथ घुमाओ
स्वच्छता का अभियान चलाओ

करलो संकल्प और ज्ञान बढ़ाओ
मानवता का शान बढ़ाओ

वृंदावन तू गाँव बनाले
डस्टबिन या गड्ढ़ा खुदवाले

झुका कर शीश नमन करो भाई
तब कहलाओगे सच्चे अनुयायी ।

भोला प्रसाद शर्मा (शिक्षक)
डगरूआ, पूर्णिया
(बिहार)

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply