अलविदा 2021
दुनिया की निगाहें टिकी हुई थी
जिसके चुनाव पर
जो बाइडेन राष्ट्रपति बने
डोनाल्ड ट्रंप की हार पर।
फ़रवरी 07
जब उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटा
2013 के केदारनाथ की त्रासदी याद आई
ऋषिगंगा हाइड्रोजन प्रोजेक्ट तबाह हो गया
170 लोग बह गए इसकी चपेट में।
बीजापुर और सुकमा खून से हुआ लाल
छत्तीसगढ़ के नक्सली बन गए काल
22 जवान शहीद हुए कर लें सलाम।
अप्रैल 30
टी. वी. न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हुआ
कोरोना बना काल
हरियाणा के कुरुक्षेत्र ने खो दिया लाल।
जून 18
फ्लाइंग सिख जाने जाते थे मिल्खा सिंह
एथलीट क्षेत्र के वो सच्चे वीर
85 वर्ष की आयु में निधन हुआ
देश के लिए अपूरणीय क्षति दिया।
जून 27
पूरा देश हिल गया 27 जून 2021 को
ड्रोन से हमला किया जम्मू एयरबेस पर
पाकिस्तान की साज़िश का खुलासा हुआ
पर आतंकियों का मंसूबा पुरा नही हुआ।
अगस्त 07
टोक्यो ओलंपिक में सात मेडल मिला
जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड दिया
पुरुष हाकी टीम को ब्रोंज मेडल मिला
इस टीम ने जर्मनी को हराया।
अगस्त 15
तालिबान की वापसी हुई अफगानिस्तान में
राष्ट्रपति भवन में अपना झंडा गाड़ दिया
2001 में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता
2021 में पुनः कब्जा किया।
दिसंबर 08
8 दिसंबर का वह मनहूस दिन आया
प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत का निथन हुआ
हेलिकॉप्टर क्रैश में 14 लोग मरे
बहुत दुखद घटना देश के लिए।
दिसंबर 11
एक साल से चल रहा था किसान आंदोलन
सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिया
11 दिसंबर को आंदोलन समाप्त हुआ।
दिसंबर 13
13 दिसंबर का दिन खुशखबरी लाया
हरनाथ कौर संधू मिस यूनिवर्स बनी
इजरायल में हुआ 70वीं मिस यूनिवर्स
1994 में सुष्मिता सेन को खिताब मिला
इसी दिन काशी विश्वनाथ कोरिडोर का उद्घाटन हुआ।
नरेन्द्र मोदी जी ने आधार शिला रखा।
कुमारी निरुपमा